विश्व की पहली एल एबी निर्माण कंपनी

प्रश्न-मार्च‚ 2022 में भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन प्राप्त करने वाली विश्व की पहली लीनियर अल्काइल बेंजीन (एल-एबी निर्माण कंपनी) कौन बनी?
(a) केरल पेट्रो प्रोडेक्ट्‌स लिमिटेड (केपीएल)
(b) तमिलनाड ु पेट्रोप्रोडक्ट्‌स लिमिटेड (टीपीएल)
(c) महाराष्ट्र पेट्रोप्रोडेक्ट्‌स लिमिटेड (एमपीएल)
(d) गुजरात पेट्रोप्रोडेक्ट्‌स लिमिटेड (जीपीएल)
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

विश्व की पहली एल एबी निर्माण कंपनी को प्रमाणन

  • प्रमाणन:- BIS 12795 : 2022
  • प्रमाणन प्राप्तकर्ता कंपनी :- तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्‌स लिमिटेड
  • माह : मार्च‚ 2022
  • प्रमाणन प्रदानकर्ता :- रसायन उर्वरक मंत्रालय के रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग द्वारा
  • अन्य तथ्य – गौरतलब है कि टीपीएल सिंगापुर स्थित एएम इंटरनेशनल का हिस्सा है‚ जो औद्योगिक मध्यवर्ती रसायनों का एक प्रमुख निर्माता है।
  • ध्यातव्य है कि टीपीएल का सुपरलैब ब्रांड आज देश के सबसे भरोसेमंद एल एबी ब्रांडों में एक से एक है।

लेखक-सुरेन्द्र वर्मा

संबंधित लिक-

https://www.businesswireindia.com/tamilnadu-petroproducts-becomes-the-worlds-first-lab-manufacturer-accredited-with-the-bis-127952020-certification-77721.html