विश्व का पहला इलेक्ट्रिक एयरप्लेन

NASA unveils its first electric airplane, the X-57 Maxwell
प्रश्न-विश्व का पहला इलेक्ट्रिक एयरप्लेन ‘X-57 Maxwell’ किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
(a) नासा (NASA)
(b) इसरो (ISRO)
(c) स्पेस-एक्स (Space-X)
(d) जाक्सा (JAXA)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक एयरोप्लेन डिजाइन किया है, जो कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पॉवर से चलती है।
  • इस इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का नाम ‘X-57 Maxwell’  रखा गया है।
  • इस एयरक्राफ्ट को इटैलियन ट्विन इंजन प्रोपेलर प्लेन ‘Tecnam P2006T’ की तर्ज पर विकसित किया गया है।
  • इसमें 14 इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो इसे प्रोपेल करने में मदद करता है।
  • इसमें पॉवरफुल लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nasa.gov/press-release/nasa-takes-delivery-of-first-all-electric-experimental-aircraft

https://economictimes.indiatimes.com/news/science/nasa-unveils-its-first-electric-airplane-the-x-57-maxwell/nasa-has-a-new-airplane/slideshow/72138078.cms