विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस

प्रश्न- ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5 अप्रैल
(b) 2 अप्रैल
(c) 3 अप्रैल
(d) 7 अप्रैल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2015 को विश्व भर में ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस’ (World Autism Awareness Day) मनाया गया।
  • इस दिवस का उद्देश्य ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चों तथा बड़ों के जीवन में सुधार हेतु कदम उठाना और उन्हें सार्थक जीवन व्यतीत करने में मदद करना है।
  • इस ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस’ का मुख्य विषय (Theme)-‘Employment: The Autism Advantage’ था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 18 दिसंबर, 2007 को 2 अप्रैल के दिन को ‘विश्व ऑटिज्य जागरूकता दिवस’ घोषित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/autismday/
https://www.autismspeaks.org/what-autism/world-autism-awareness-day