विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम

AYUSH Minister inaugurates the World Integrated Medicine Forum on Regulation of Homeopathic Medicine

प्रश्न-23-24 फरवरी, 2017 के मध्य ‘विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) गोवा
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23-24 फरवरी, 2017 के मध्य ‘विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम’ (World Integrated Medicine Forum) का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
    इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आयुष मंत्रालय और केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा किया गया।
  • आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येशो नाइक ने ‘होम्योपैथिक औषधि उत्पादों के नियमनः राष्ट्रीय एवं वैश्विक रणनीतियों’ पर विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम का उद्घाटन किया।
  • उल्लेखनीय है कि होम्योपैथिक दवा उद्योग की प्रगति में भारत के एक महत्वपूर्ण देश के रूप में होने को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय अवधारणा को ध्यान में रखते हुए यह अपनी तरह का पहला फोरम है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158662
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59708