विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

प्रश्न-15 मार्च, 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना
(b) डिजिटल बाजारों को अधिक न्यायसंगत बनाना
(c) सतत उपभोक्ता
(d) जागरूक उपभोक्ता सतत विकास
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ (World Consumer Rights Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2021 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) था- ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना’’ (Tackling Plastic Pollution)।
  • उद्देश्य-उपभोक्ताओं के अधिकारों का सम्मान करना और बाजार में उनके शोषण को रोकना।
  • गौरतलब है कि 15 मार्च, 1962 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने सबसे पहले उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे को संबोधित किया था।
  • सर्वप्रथम 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि भारत में प्रतिवर्ष 24 दिसंबर, को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में इसी दिन वर्ष 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम अधिनियमित हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार तिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.consumersinternational.org/what-we-do/world-consumer-rights-day/tackling-plastic-pollution-2021/