विश्व अंडा दिवस, 2016

world egg day 2016

प्रश्न-वर्ष 2016 में विश्व अंडा दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 12 अक्टूबर
(b) 13 अक्टूबर
(c) 14 अक्टूबर
(d) 15 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 अक्टूबर, 2016 को विश्व अंडा दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा पूसा संस्थान, नई दिल्ली में डीएडीएफ द्वारा आयोजित समारोह का उद्घाटन किया गया।
  • इस समारोह में प्रमुख रूप से पोल्ट्री कृषक और विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया।
  • भारत में प्रतिवर्ष प्रतिव्यक्ति अंडे की उपलब्धता 63 है।
  • जबकि राष्ट्रीय पोषण संस्थान के अनुसार प्रतिव्यक्ति लगभग 180 अंडे की उपलब्धता होनी चाहिए।
  • विश्व में अंडे के उत्पादन में भारत का तीसरा स्थान है।
  • भारत में लगभग 83 अरब अंडे का प्रतिवर्ष उत्पादन होता है।
  • अंडा उत्पादन में विश्व में चीन पहले स्थान पर तथा अमेरिका दूसरे स्थान पर है।
  • अंडे में उच्च पोषक तत्व सर्वाधिक मात्रा में मौजूद रहते हैं तथा अंडा प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन बी-6, बी-12, अमीनो एसिड और आयरन, फास्फोरस, सेलेनियम आदि का भी अच्छा स्रोत माना जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल एग कमीशन द्वारा वियना सम्मेलन (1996) में विश्व अंडा दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के दूसरे शुक्रवार को मनाने की घोषणा की गयी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.internationalegg.com/representing-the-industry/egg-industry/wed-world-egg-day/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151658