विवेकानंद यूथ अवॉर्ड योजना

विवेकानन्द यूथ अवार्ड योजना पुनः प्रारम्भ

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में विवेकानंद यूथ अवॉर्ड योजना पुनः शुरू की गई है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रांतीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत विवेकानंद यूथ अवॉर्ड योजना को पुनः संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • राज्य सरकार ने इस योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इकाईयों को पुरस्कृत करने के लिए 3 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की है।
  • योजना के तहत युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों में से जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता इकाई को पुरस्कृत किए जाने हेतु प्रति जनपद 5 हजार रुपये का आवंटन किया गया है।
  • प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार युवक एवं महिला मंगल दलों के कार्यकलापों और उपलब्धियों के मात्राकरण का आंकलन कर पूर्व में निर्धारित 10 बिंदुओं को आवश्यकतानुसार घटाते और बढ़ाते हुए और अधिक व्यावहारिक बनाया गया है।
  • पुराने दो बिंदुओं को आवश्यकतानुसार घटाते और बढ़ाते हुए और अधिक व्यावहारिक बनाया गया है।
  • सामाजिक वृक्षारोपण एवं परिवार कल्याण का सरलीकरण किया गया है।
  • साथ ही खेल-कूद एवं अल्प बचत योजना के पुराने बिंदुओं को यथावत रखते हुए रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय/वाचनालय की स्थापना का संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से संबंधित नए बिंदु पुराने के स्थान पर लिए गए हैं।

संबंधित लिंक
http://upnews360.in/newsdetail/96796/hi