वियतनाम वीडु सुन्दरम

‘Vietnam Veedu' Sundaram passes away

प्रश्न-वियतनाम वीडु सुन्दरम का जन्म कहां हुआ था?
(a) तिरुचिरापल्ली
(b) चेन्नई
(c) कृष्णागिरी
(d) वेल्लौर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 अगस्त, 2016 को प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय पटकथा लेखक, निर्देशक तथा अभिनेता वियतनाम वीडु सुंदरम (Vietnam Veedu Sundaram) का निधन हो गया।
  • 76 वर्षीय सुंदरम का जन्म तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था।
  • ये प्रसिद्ध नाटक ‘वियतनाम वीडु’ (जिस पर बाद में फिल्म बनी) के पटकथा लेखक थे, जिसके पश्चात ही ये वियतनाम वीडु नाम से प्रसिद्ध हुए।
  • सुंदरम ने ‘नान येन पिरांथेन’ (Naan Yen Piranthen) और नालै नमाथे (Naalai Namathey) सहित अनेक प्रसिद्ध फिल्मों की पटकथा लिखी।
  • ‘गौरवम’ (Gouravan) सहित कुछ फिल्मों तथा अनेक टीवी धारावाहिकों का निर्देशन इन्होंने किया।
  • वीडु ने कुछ फिल्मों तथा टीवी धारावाहिकों में अभिनय भी किया।
  • इनको वियतनाम वीडु फिल्म में सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखन के लिए 1970 में तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 1991 में इन्हें अरिग्नार अन्ना अवार्ड (Arignar Anna Award) से पुरस्कृत किया गया।
  • अभिताभ बच्चन, कमल हसन, शिवाजी गनेशन, एम.जी. रामचन्द्रन सहित अनेक दिग्गज फिल्मी हस्तियां के साथ इन्होंने विभिन्न फिल्मों में काम किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/tamil-actordirector-vietnam-veedu-sundaram-passes-away/article8952364.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/noted-tamil-film-director-vietnam-veedu-sundaram-passes-away/1/733899.html
http://indianexpress.com/article/entertainment/regional/noted-tamil-film-director-vietnam-veedu-sundaram-passes-away-2959152/