विपणन सत्र 2023-24 के दौरान खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य

प्रश्न – जून‚ 2023 में घोषित विपणन सत्र 2023-24 के दौरान खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से संबंधित समर्थन कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इसमें सामान्य धान की एमएसपी 2183 रुपये घोषित की गई है।
  2. इसमें मूंग की न्यूनतम एमएसपी 7500 रूपये घोषित की गई।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर – (a)
  • गौरतलब है कि देश में वर्ष 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 330.5 मिलियन टन होने का अनुमान है। जो कि विगत वर्ष 2021-22 की तुलना में 14.9 मिलियन टन अधिक है।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1930443