विनिर्माण क्षेत्र में महाराष्ट्र शीर्ष परः एसोचैम

Maharashtra, Gujarat top in manufacturing Assocham

प्रश्न-हाल ही में एसोचैम (Assocham) द्वारा किए गये एक अध्ययन के अनुसार महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर है। द्वितीय स्थान पर कौन-सा राज्य है?
(a) पंजाब
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2017 को सर्वोच्च उद्योग संगठन एसोचैम (Assocham) द्वारा एक अध्ययन रिपोर्ट जारी की गई। जिसका शीर्षक भारत में विनिर्माण उत्कृष्टता और उदगमन : राज्य स्तर विश्लेषण, (Manufacturing Excellence and Emergence in India: The State Level analysis) है।
  • इसके अनुसार विनिर्माण (Manufacturing) क्षेत्र में महाराष्ट्र एवं गुजरात क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर हैं।
  • सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) द्वारा दर्ज (Filed) उद्यमियों के ज्ञापन (Entreperneurs Memorandum) भाग-II में महाराष्ट्र 1.29 अनुपात के साथ वर्ष 2013 में उच्चतम वृद्धि के साथ शीर्ष पर है।
  • गुजरात ने ‘क्षमता उपयोग में परिवर्तन’ (Change in capaity in Utilisation), परिचालन अनुपात (Operational Ratio), मूल्य वृद्धि (Value addition) और निवेश व्यय लागत (Input Cost) के मापदंडों (Parameters) पर अच्छा प्रदर्शन किया।
  • एसोचैम इकोनॉमिक रिसर्च ब्यूरो (AERB) ने राज्यों के प्रदर्शन के मामलों में विभिन्न मापदंडों जैसे कारखानों, उत्पादन मूल्य, कार्यशील पूंजी, शुद्ध स्थिर पूंजी निर्माण, स्थिरपूंजी, तैयार माल (Finished goods) पूंजी निवेश, कुल निवेश तथा अन्य निर्माण क्षेत्रों पर विचार किया था।
  • अध्ययन के अनुसार सभी राज्यों को भौगोलिक स्थितियों के अनुसार तीन मुख्य श्रेणियों यथा-उत्तर-पूर्व, हिमालयी और मुख्य धारा वाले राज्यों में विभाजित किया गया।
  • मुख्य धारा वाले राज्यों को भी दो उपश्रेणियों उत्कृष्टता तथा उदगम (Excellence and Emergence) में बांटा गया है।
  • अध्ययन में भारत के विनिर्माण क्षेत्र से संबंधित विभिन्न चुनौतियों जैसे प्रतिस्पर्धा लागत और प्रौद्योगिकी आदि जो बांग्लादेश, चीन, इंडोनेशिया, कोरिया, सिंगापुर और ताइवान आदि देशों द्वारा भारत को पेश किया जा रहा है, पर भी प्रकाश डाला गया है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/maharashtra-gujarat-top-in-manufacturing-assocham/article9874484.ece
http://www.assocham.org/newsdetail.php?id=6505