विज्ञान ग्राम योजना और जल से कृषि को बल योजना

प्रश्न-हिमालच प्रदेश में विज्ञान ग्राम योजना कितने जिलों में शुरू की जाएगी?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 सितंबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ‘विज्ञान ग्राम योजना’ और ‘जल से कृषि को बल योजना’ को शुरू करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • विज्ञान ग्राम योजना राज्य के 5 जिलों (चंबा, कूल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर) में शुरू की जाएगी।
  • इस योजना का उद्देश्य कृषि उपज में सुधार लाना, गैर कृषि गतिविधियों से आय उत्पादन और उपयुक्त प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन के माध्यम से मौजूदा प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण और कुशल प्रबंधन को बेहतर बनाना है।
  • जल से कृषि को बल योजना राज्य में जल संरक्षण तथा वर्षा जल के पुनर्चक्रण के लिए शुरू की गई है।
  • इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता में वृद्धि के साथ ही संग्रहित जल संरक्षण संरचनाओं यथा चेक डैम और तालाबों का निर्माण कर कृषि आय में वृद्धि करना है।
  • इस योजना हेतु 5 वर्ष की अवधि के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह


संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=12922