विजेंदर सिंह

Vijender Singh

प्रश्न-हाल ही में संपन्न WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट मुक्केबाजी का खिताब विजेंदर सिंह ने किसे पराजित कर जीत लिया?
(a) सोनी विटिंग
(b) सिद्धार्थ वर्मा
(c) दिलबाग ठाकरन
(d) केरी होप
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट मुक्केबाजी प्रतियोगिता 16 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में संपन्न हुई।
  • प्रोफेशनल बॉक्सिंग के इस मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के केरी होप को 10 राउंड तक चले मुकाबले में पराजित किया।
  • प्रो. बॉक्सिंग में यह विजेंदर की लगातार 7वीं जीत है।
  • इससे पहले के सभी मुकाबले विजेंदर ने नॉकआउट जीते थे।
  • केरी होप को 30 मुकाबलों (183 राउंड) का अनुभव था और वह WBC यूरोपीय चैंपियन रह चुके हैं।
  • अन्य मुकाबलों में से एक में महाराष्ट्र के सिद्धार्थ वर्मा ने हरियाणा के दिलबाग ठाकरन को पराजित कर IBC (भारतीय मुक्केबाजी परिषद) सुपर वेल्टरवेट चैंपियनशिप जीत ली।
  • इस जीत के साथ सिद्धार्थ भारत के प्रथम पेशेवर मुक्केबाजी उपाधि धारक बन गए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wboboxing.com/vijender-beats-hope-wbo-middleweight-title/
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/vijender-becomes-wbo-asia-pacific-super-middleweight-champion/article8860644.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/Vijender-Singh-vs-Kerry-Hope-WBO-Asia-Pacific-Super-Middleweight-title-fight/liveblog/53242234.cms