विक्रेता प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली

प्रश्न-विक्रेता प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली (Vendor Performance Evaluation System) हाल ही में निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रारंभ की गई है?
(a) नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)
(b) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(c) रिलायंस रिटेल लिमिटेड
(d) भारती रिटेल लिमिटेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 अगस्त, 2020 को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक ‘विक्रेता प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली’ शुरू किए जाने को घोषणा की।
  • इस प्रणाली की शुरूआत एन.एच.आई. ने अपने कंसल्टेंट्स, ठेकेदारों और रियायतों के लिए एक पारदर्शी और व्यापक प्रदर्शन रेटिंग प्रणाली स्थापित करने के उद्देश्य से की है।
  • एन.एच.आई. के अनुसार, पोर्टल आधारित वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन को विभिन्न एन.एच.आई. परियोजनाओं के लिए विक्रेताओं के प्रदर्शन को ट्रेक करने के लिए शुरू किया गया है।
  • पोर्टल द्वारा प्रदत्त सुविधाः
  • इसके द्वारा विक्रेता स्व-मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट कार्यविधियों से जुड़े दस्तावेजों को अपलोड कर पाएंगे।
  • इसमें NHAI द्वारा विविध स्तरों पर की गई समीक्षा (प्रस्तुतियां) के आधार पर विक्रेता मूल्यांकन होता है।
  • पोर्टल में बीओटी (टोल), बीओटी (वार्षिकी), एच.एएम, ई पीसी कार्यों और प्राधिकरण के अभियंता, स्वतंत्र अभियंता और डीपीआर कंसल्टेंट्स के तहत कार्यान्वयन की स्थिति और पूरा होने के अनुसार परियोजनाओं को रेटिंग देने का प्रावधान है।
  • पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने में विफल रहने पर विक्रेताओं को एनएचएआई की बोलियों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • इस प्रणाली में विक्रेता को प्राप्त रेटिंग के विरुद्ध अपील करने का भी अवसर दिया जाएगा।

लेखक-राजेश कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1648742