विक्रम साराभाई चिल्ड्रेन इनोवेशन सेंटर

Gujarat to set up Vikram Sarabhai Children Innovation Center in state
प्रश्न-विक्रम साराभाई चिल्ड्रेन इनावेशन सेंटर की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 जनवरी, 2020 को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने घोषणा की कि सरकार राज्य में विक्रम साराभाई चिल्ड्रेन इनोवेशन सेंटर की स्थापना करेगी।
  • यह इनोवेशन सेंटर राज्य में बच्चों की क्षमताओं की पहचान, पोषण और नवाचारों को प्रोत्साहित करेगा।
  • यह घोषणा मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में आयोजित चिल्ड्रेन इनोवेशन फेस्टिवल के दौरान की।
  • इस फेस्टिवल का आयोजन गुजरात विश्वविद्यालय स्टार्ट-अप्स और उद्यमिता परिषद (GUSEC) द्वारा किया गया है।
  • गुजरात विश्वविद्यालय स्टार्ट-अप्स और उद्यमिता परिषद (GUSEC) यूनिसेफ की साझेदारी में गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित एक उष्मायन केंद्र (Incubation Centre) है।
  • चिल्ड्रेन इनोवेशन फेस्टिवल के दौरान गुजरात विश्वविद्यालय और यूनिसेफ के बीच आशय पत्र का आदान-प्रदान की भी हुआ।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=377336