विकेंद्रीकृत घरेलू अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता

प्रश्न-13अप्रैल‚ 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन‚ नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग‚ जल शक्ति मंत्रालय और किस देश के पर्यावरण मंत्रालय के बीच विकेंद्रीकृत घरेलू अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षरित एक सहयोग ज्ञापन (एमओसी) को मंजूरी प्रदान की है?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) जापान
(d) फ्रांस
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल‚ 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन‚ नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग‚ जल शक्ति मंत्रालय‚ भारत सरकार और जापान के पर्यावरण मंत्रालय के बीच विकेंद्रीकृत घरेलू अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षरित एक सहयोग ज्ञापन (एमओसी) को मंजूरी प्रदा की।
  • यह सहयोग ज्ञापन 19 मार्च‚ 2022 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • दोनों देशों के मध्य समानता और पारस्परिक लाभ के सिद्धांतों के आधार पर सार्वजनिक जल क्षेत्रों में जलीय पर्यावरण के संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से विकेंद्रीकृत घरेलू अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु इस सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षरत किए गए थे।
  • कार्यान्वयन की रणनीति और लक्ष्य
  • एक प्रबंधन परिषद (एमसी) का गठन
  • यह परिषद सहयोग की विस्तृत गतिविधियों को निर्धारित कर और इन गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के माध्यम से इस सहयोग ज्ञापन (एमओसी) के कार्यान्वयन हेतु जिम्मेदार होगी।
  • प्रमुख प्रभाव
  • सहयोग-ज्ञापन के माध्यम से विकेंद्रीकृत घरेलू अपशिष्ट जल प्रबंधन और जोहकासौ प्रौद्योगिकी का उपयोग करके शोधित अपशिष्ट जल के प्रभावी दोबारा उपयोग जैसे क्षेत्रों में जापान के साथ सहयोग बेहद उपयोगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1816365#:~:text=Point%2Dwise%20details%3A,2022.