वहाब रियाज

प्रश्न – 16 अगस्त‚ 2023 को वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उनके संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) वहाब रियाज एक पाकिस्तानी गेंदबाज हैं।
(b) रियाज का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर वर्ष 2008 से 2020 तक रहा।
(c) उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 27 टेस्ट‚ 91 एकदिवसीय और 36 टी-20 मैच खेले।
(d) 91 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 130 विकेट लिए।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • वहाब रियाज का एकदिवसीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ रहा है।
  • रियाज ने वर्ष 2011 के विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में 46 रन देकर भारत के 5 विकेट लिए थे‚ जिसमें वीरेंद्र सहवाग‚ विराट कोहली‚ युवराज सिंह‚ एम.एस. धोनी आदि के विकेट शामिल हैं।
  • वर्ष 2015 के विश्वकप में शेन वॉटसन के खिलाफ उनके स्पेल को क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पेल में गिना जाता है।
  • वहाब रियाज को जनवरी‚ 2023 में पंजाब प्रांत का कार्यवाहक खेल मंत्री बनाया गया था।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/pakistan-pacer-wahab-riaz-announces-retirement-from-international-cricket/article67200824.ece