वर्ष 2024 मौसम के लिए कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य

प्रश्न – वर्ष 2024 मौसम के लिए मिलिंग कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना निर्धारित किया गया है?
(a) 11,160 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 11,525 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 12,000 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 12,025 रुपये प्रति क्विंटल
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • चालू मौसम 2023 में सरकार द्वारा 1493 करोड़ रुपये की लागत से 1.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक कोपरा की रिकॉर्ड मात्रा में खरीद की गई है‚ जिससे लगभग 90,000 किसान लाभान्वित हुए।
  • मौजूदा मौसम 2023 में खरीद पिछले सीजन (2022) की तुलना में 227 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  • भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नैफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत कोपरा और छिलके रहित नारियल की खरीद के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों के रूप में कार्य करते हैं।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1990862