वर्ष 2023-24 के प्रमुख (खरीफ और रबी मौसम) फसलों के उत्पादन के द्वितीय अग्रिम अनुमान

प्रश्न – हाल ही में जारी वर्ष 2023-24 के प्रमुख (खरीफ और रबी मौसम) फसलों के उत्पादन के द्वितीय अग्रिम अनुमान से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इसके अनुसार‚ खरीफ खाद्यान्न उत्पादन 1541.87 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है।
  2. रबी खाद्यान्न उत्पादन 1551.61 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1)
    (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (c)
    संबंधित तथ्य –

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2010376