वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय आय का अनंतिम अनुमान

प्रश्न-31 मई, 2019 को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय आय का अनंतिम अनुमान जारी किया। इसके अनुसार, वर्ष 2018-19 में स्थिर मूल्यों पर जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 5.8 प्रतिशत
(b) 7 प्रतिशत
(c) 6.8 प्रतिशत
(d) 7.2 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2019 को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वर्ष 2018-19 के लिए स्थिर मूल्यों (वर्ष 2011-12) और वर्तमान मूल्यों पर राष्ट्रीय आय का अंतिम अनुमान (Provisional Estimates of Annual National Income) जारी किया।
  • वर्ष 2018-19 में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) या वास्तविक जीडीपी 140.78 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान लगाया गया है।
  • जबकि वर्ष 2017-18 के प्रथम संशोधित अनुमान में यह 131.80 लाख करोड़ रुपये आंका गया था।
  • वर्ष 2018-19 में स्थिर मूल्यों (वर्ष 2011-12) पर जीडीपी वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
  • जबकि वर्तमान मूल्यों (Current Prices) पर जीडीपी वृद्धि दर 11.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
  • मूल स्थिर मूल्यों (Basic Constant Prices) (2011-12) पर वास्तविक सकल मूल्य वर्धित (Gross Value Added : GVA) वर्ष 2018-19 में 129.07 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
  • जबकि यह वित्त वर्ष 2017-18 में 121.04 लाख करोड़ रुपये आंका गया था।
  • वित्त वर्ष 2018-19 में मूल या बुनियादी मूल्यों पर वास्तविक जीवीए वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
  • NSO के आंकड़े के अनुसार, जिन क्षेत्रों या सेक्टरों द्वारा 7 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर दर्ज किए जाने का अनुमान लगाया गया है उनमें ‘लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाएं’ (8.6 प्रतिशत), ‘निर्माण’ (8.7 प्रतिशत), ‘वित्तीय, अचल संपत्ति एवं प्रोफेशनल सेवाएं’ (7.4 प्रतिशत) और ‘विद्युत, गैस, जलापूर्ति एवं अन्य उपयोगी सेवाएं’ (7 प्रतिशत) शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1572945
https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=47225