वर्षांत समीक्षा, 2015: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय

Ministry of Statistics and Programme Implementation Year End Reviews

प्रश्न-उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012 =100 कब कर दिया गया?
(a) फरवरी, 2015
(b) मार्च, 2015
(c) अप्रैल, 2015
(d) मई, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2015 को सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा वर्षान्त समीक्षा, 2015 जारी किया गया।
  • जनवरी, 2015 में आधार वर्ष को 2004-05 से संशोधित कर 2011-12 कर के राष्ट्रीय लेखा की नई शृंखला जारी की गयी।
  • फरवरी, 2015 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012= 100 कर दिया गया।
  • अक्टूबर, 2015 में ग्रामीण, शहरी और संयुक्त क्षेत्र का ‘सामान्य उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ में क्रमशः 5.54%, 4.28% और 5% वार्षिक मुद्रास्फीति दर प्रदर्शित हुआ।
  • ग्रामीण, शहरी और संयुक्त क्षेत्र का उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक अक्टूबर, 2015 में क्रमशः 5.18%, 5.47% एवं 5.25% वार्षिक मुद्रास्फीति दर प्रदर्शित हुआ।
  • जुलाई-सितंबर, 2015-16 की तिमाही में स्थिर मूल्यों (2011-12) पर जीडीपी 27.57 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है।
  • इसमें विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
  • जारी की गई निधियों, निधि के उपयोग और कार्यों के क्रियान्वयन की निगरानी हेतु एक समेकित ‘संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’ (MPLADS) पोर्टल का निर्माण एवं परिचालन किया गया है।
  • 4-5 नवंबर, 2015 के दौरान केंद्रीय एवं राज्य सांख्यिकी संगठनों का दो दिवसीय सम्मेलन गुवाहाटी में आयोजित किया गया।
  • 07-09 जुलाई, 2015 के दौरान आधार वर्ष 2011-12 समेत राष्ट्रीय लेखों की नई शृंखला पर एक अखिल भारतीय कार्यशाला आयोजित की गयी।
  • इसका उद्देश्य नई शृंखला में कार्य प्रणालियों और डाटा स्रोतों में आए परिवर्तन के बारे में राज्य अधिकारियों को जानकारी प्रदान करना था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=133352
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=43703