वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे

प्रश्न-‘वर्ल्ड हाइड्राेग्राफी डे’ कब मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 20 जून
(c) 15 जून
(d) 14 जून
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून‚ 2021 को विश्व भर में ‘वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे’ (World Hydrography Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme)-“One hundred years of International Cooperation in Hydrography” ।
  • उद्देश्य-हाइड्रोग्राफी (जलराशि विज्ञान) के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
  • प्रतिवर्ष ‘इंटरनेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑर्गनाइजेशन’ द्वारा वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे’ मनाया जाता है।
  • वर्ष 2005 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित संकल्प के माध्यम से इस दिवस को आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://iho.int/en/world-hydrography-day