वर्ल्ड एथलेटिक्स

प्रश्न-हाल ही में किस खेल संगठन ने अपना नाम बदलकर वर्ल्ड एथलेटिक्स करने की घोषणा की है?
(a) इंटरनेशनल एथलेटिक फेडेरेशन
(b) इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडेरेशन
(c) एथलेटिक्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया
(d) एथलेटिक्स फेडेरेशन ऑफ यूरोप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में ट्रैक एवं फील्ड (एथलेटिक्स) की वैश्विक शासकीय निकाय ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स (IAAF) ने अपना नाम बदलकर ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स’ (World Athleties) करने की घोषणा की।
  • नए लोगो (Logo) और नाम को IAAF बैनर के तहत विश्व चैंपियनशिप के एक अंतिम संस्करण के बाद अक्टूबर, 2019 में लांच किया जाएगा।
  • IAAF ने वर्ष 1912 में अंतरराष्ट्रीय एमेच्चोर एथलेटिक महासंघ के रूप में स्थापित होने के बाद से ही शुरुआती प्रदर्शनों को बनाए रखा, लेकिन वर्ष 2001 में इसे अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस कर दिया गया क्योंकि एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं पहले से अधिक पेशेवर हो गई थीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nytimes.com/aponline/2019/06/09/sports/ap-ath-iaaf-rebranding.html.
https://www.apnews.com/9ff5960f4d96474d85be3815606b42a2

One thought on “वर्ल्ड एथलेटिक्स”

Comments are closed.