वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन एवं प्रासपेक्ट्स, मध्यावधि 2018

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावना (डब्ल्यूईएसपी) मध्यावधि 2018’ रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी वृद्धि वर्ष 2018-19 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 7.6 प्रतिशत
(b) 7.0 प्रतिशत
(c) 7.2 प्रतिशत
(d) 8.2 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2018 को संयुक्त राष्ट्र ने ‘विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावना’ (डब्ल्यूईएसपी)-2018 की मध्यावधि अद्यतन रिपोर्ट प्रकाशित किया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जीडीपी के वर्ष 2018-19 में 7.6 प्रतिशत रहना अनुमानित है।
  • जबकि वर्ष 2017-18 में इसके 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी खपत में बढ़ोत्तरी और अतीत में किए गए सुधारों की वजह से भारत की वृद्धि दर में तेजी का दौर जारी रहेगा लेकिन निजी निवेश में रिकवरी की चुनौती बनी रह सकती है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतरीन रिकवरी की पुष्टि करती है।
  • पिछले वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही थी।
  • रिपोर्ट के अनुसार बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत की वृद्धि दर तेज रहेगी।
  • चीन की वृद्धि दर वर्ष 2017 में 6.9 प्रतिशत जबकि वर्ष 2018 में 6.5 प्रतिशत रहना अनुमानित है।
  • रिपोर्ट में वर्ष 2018-19 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत रहना अनुमानित है।
  • वर्ष 2019 में चीन की जीडीपी ग्रोथ 6.3 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है।

संबंधित लिंक
https://www.un.org/development/desa/publications/world-economic-situation-and-prospects-as-of-mid-2018.html
https://www.un.org/development/desa/dpad/wp-content/uploads/sites/45/WESP_2018_Mid-year_Update.pdf
https://www.un.org/development/desa/dpad/wp-content/uploads/sites/45/WESP_mid-2018_Press_Release_E.pdf