वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक जनवरी‚ 2024

प्रश्न – जनवरी‚ 2024 में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक जनवरी‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह रिपोर्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा जारी की गई है।
(2) इसके अनुसार वर्ष 2024 में भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.imf.org/en/Publications/WEO/Issues/2024/01/30/world-economic-outlook-update-january-2024