वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक‚ 2023

प्रश्न – वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक‚ 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-
(i) 26 जुलाई‚ 2023 को यह विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किया गया।
(ii) यह विधेयक वन (संरक्षण) अधिनियम‚ 1980 में महत्वपूर्ण संशोधन करता है।
(iii) इस विधेयक में वन भूमि के उपयोग को लेकर कुछ छूट दिए जाने का प्रस्ताव है।
(iv) विधेयक की धारा 6 के द्वारा केंद्र सरकार को कानून के उचित क्रियान्वयन के लिए निर्देश जारी करने का अधिकार प्रदान किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज ऐसी वन भूमि जिसे सक्षम प्राधिकरण के आदेश से 12 दिसंबर‚ 1996 से पहले गैर-वानिकी इस्तेमाल में डाल दिया गया है‚ उसका राज्य के साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ उठाने हेतु इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इस विधेयक में फ्रंटलाइन क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को खड़ा करने जैसे वानिकी गतिविधियों को शामिल करने से वन क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।
  • प्राणी उद्यान और सरकारी जैसी गतिविधियों का स्वामित्व सरकार के पास होगा और उन्हें संरक्षित क्षेत्र के बाहर प्राणी उद्यान प्राधिकरण द्वारा अनुमति प्राप्त योजना के अनुरूप स्थापित किया जाएगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1943110