लॉकहीड मार्टिन और टीएएसएल में समझौता

Lockheed Martin, Tata Announce F-16 India Partnership

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम के साथ भारत में किस विमान का निर्माण करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) सी-26 मेट्रोलाइनर
(b) एफ-16 ब्लॉक 70
(c) सी-130 जे हरक्यूलिस
(d) सी-17 ए ग्लाबमास्टर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड के साथ भारत में एफ-16 ब्लॉक 70 विमान का निर्माण करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह एफ-16 ब्लॉक 70 विमान भारतीय वायुसेना के एकल इंजन फाइटर के लिए आदर्श रूप से अनुकूल है।
  • यह बेजोड़ भारतीय-अमेरिकी उद्यमिता साझेदारी प्रत्यक्षतः भारत में निजी एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण क्षमता के विकास हेतु भारत की पहल का समर्थन करती है।
  • इससे भारत को एफ-16 ब्लॉक 70 विमान का उत्पादन, संचालन और निर्यात करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • इस समझौते के तहत लॉकहीड मार्टिन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से इस विमान का उत्पादन शुरू करेगी।
  • भारत में एफ-16 के उत्पादन से अमेरिका में लॉकहीड मार्टिन और एफ-16 के सप्लायर्स की नौकरियां बरकरार रहेंगी तथा इससे भारत में भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
  • एफ-16 विश्व का सबसे सफल, नवीनतम और उन्नत संस्करण है।

संबंधित लिंक
http://news.lockheedmartin.com/2017-06-19-Lockheed-Martin-Tata-Announce-F-16-India-Partnership
http://news.lockheedmartin.com/2017-06-19-Lockheed-Martin-Tata-Announce-F-16-India-Partnership
http://www.livemint.com/Industry/rxh8UAHH0Hr0HoiCENXurM/Tata-Lockheed-Martin-partner-up-to-make-F16s-in-India.html
https://www.reuters.com/article/airshow-paris-india-idUSL3N1JG3MT
http://www.thehindu.com/news/international/lockheed-signs-pact-with-tata-to-make-f-16-planes-in-india/article19103597.ece