लेजर गाइडेड स्पाइस-2000

Spice-2000 'building blaster'

प्रश्न-लेजर गाइडेड स्पाइस-2000 किस देश की रक्षा प्रौद्योगिकी है-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) इजराइल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • SPICE-2000 (Smart, Precise, Impact and Cost Effective) बम नहीं है बल्कि एक गाइडेंस किट (निर्देशित किट) है, जो एक मानक वारहेड या बम से संबंद्ध कर दी जाती है।
  • SPICE-2000 इजराइली रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी द्वारा निर्मित है।
  • इजराइल ने भारत को लेजर गाइडेड स्पाइस-2000 बमों की पहली खेप दिनांक 16.9.2019 को भारतीय वायु सेना को सौंप दी है, जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित भारतीय सेना के बेस में पहुंच गयी है।
  • इजराइल ने स्पाइस-2000 बमों के साथ भारतीय सेना को मार्क 84 वारहेड सहित अन्य घातक बमों की खेप भी सुपुर्द की है।
  • SPICE-2000 बम एवं अन्य बमों की प्राप्ति से भारतीय वायु सेना की ताकत में इजाफा हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि लेजर गाइडेड SPICE-2000 बम में एक बार में ही पूरी इमारत को ध्वस्त करने की क्षमता है।
  • भारतीय वायु सेना द्वारा इन बमों का पहली बार इस्तेमाल बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को सफाया करने हेतु किया गया था।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/news/india/indian-air-force-receives-spice-2000-building-blaster-buster-bombs-1568560161244.html
https://www.indiatoday.in/india/story/air-force-to-receive-bunker-buster-spice-2000-bombs-used-in-balakot-strike-in-september-1592806-2019-08-28