लुजोन द्वीप पर मिली चूहों की दो नई प्रजातियां

प्रश्न-लुजोन द्वीप किस देश का भाग है?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) फिलीपींस
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में शोधकर्ताओं ने फिलीपींस के लुजोन द्वीप में चूहों की दो नई प्रजातियों की खोज की है।
  • 6 जून, 2019 को ऑनलाइन प्रकाशित शोध-पत्र जर्नल ऑफ मेमोलॉजी (Journal of Mammology) के अनुसार, ये दो नई प्रजातियां राइनकोमिस (Rhynchomys) से संबंधित नई प्रजातियां राइनकोमिस मिंगन (Rhynchomys-Mingan) तथा राइनकोमिस लेबो (Rhynchomys-Labo) नाम दिया गया है।
  • शोधकर्ताओं बताया कि प्रजातियों के नाम उन पहाड़ों से लिए गए हैं जिन पर ये चूहे पाए जाते हैं।
  • शोधकर्ताओं ने बताया कि ये चूहे देखने में एक छोटे कंगारू से लगते हैं, क्योंकि यह अपने पिछले पैरों की सहायता से खड़े हो सकते हैं।
  • शरीर पर बहुत घने और छोटे बाल (Fur) युक्त ये चूहे जंगलों में छोटे-छोटे बिल बनाकर रहते हैं तथा इनका भोजन प्रमुख रूप से केंचुआ (Earthworm) है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sci-news.com/biology/two-new-species-shrewlike-rats-philippines-07281.html
https://www.sciencedaily.com/releases/2019/06/190606101811.htm