ली चोंग पेई ने लिया संन्यास

प्रश्न-13 जून, 2019 प्रसिद्ध शटलर ली चोंग वेई ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास ले लिया।
(a) जापान
(b) मलेशिया
(c) चीन
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बैडमिंटन इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार मलेशिया के 36 वर्षीय शटलर ली चोंग वेई ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास ले लिया। (13 जून, 2019)
  • ली ने वर्ष 2008, 2012 और 2016 के ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था।
  • 2008, 2012 में चीन के लिन डैन (सुपर डैन) ने तथा 2016 में चेन लांग (चीन) ने ली को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता था।
  • ली ने बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में 3 बार रजत और एक कांस्य पदक जीता।
  • एकल खिलाड़ी के रूप में ली 21 अगस्त, 2008 से 4 जून, 2012 तक लगातार 199 हफ्तों तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे।
  • वह 349 हफ्तों के लिए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे।
  • वर्ष 2018 में ली की नाक में कैंसर हो गया था और उसे मात देने के बाद भी वह अपनी फिटनेस हासिल नहीं कर पा रहे थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/sports/badminton-star-lee-chong-wei-retires-after-cancer-battle/article27895608.ece
https://www.indiatoday.in/sports/badminton/story/lee-chong-wei-malaysian-badminton-icon-olympic-medallist-retires-after-cancer-1547930-2019-06-13