लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट, 2018

LIVING PLANET REPORT

प्रश्न-लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट, 2018 के संबंध में, निम्न कथनों पर विचार करें-

  1. यह रिपोर्ट डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (WWF) द्वारा प्रकाशित की जाती है।
  2. यह रिपोर्ट प्रति दो वर्ष पर प्रकाशित होती है।
    सही विकल्प का चयन करें-

    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1, न ही 2
    उत्तर-(c)
    संबंधित तथ्य
  • 29 अक्टूबर, 2018 को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (WWF-World Wide Fund for Nature) द्वारा 12th लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट, 2018 का प्रकाशन किया गया है।
  • यह रिपोर्ट प्रत्येक 2 वर्ष पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा प्रकाशित की जाती है। ध्यातव्य है कि रिपोर्ट का प्रथम संस्करण वर्ष 1998 में प्रकाशित किया गया था।
  • रिपोर्ट के अनुसार
  • वर्ष 2014 में (1970 की तुलना में) औसत 60 प्रतिशत कशेरुकी प्रजातियों (Verteb-rate species) में कमी पाई गई है। साथ ही दक्षिण व मध्य अमेरिका में यह कमी 89 प्रतिशत दर्ज की गई है।
  • विश्व का एक-चौथाई स्थल ही मानव गतिविधियों से मुक्त है। वर्तमान की मानव गतिविधियों के आधार पर वर्ष 2050 तक दसवां भाग ही मानव गतिविधियों से मुक्त होगा।
  • वर्ष 1970 से वर्ष 2014 तक प्रजातियों की कुल आबादी में 60 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।
  • 1970 में स्वच्छ जल में 83 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
  • पोर्ट के अनुसार, हमें वैश्विक स्तर पर सतत विकास के लिए नए लक्ष्य, समझौतों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
  • ग्लैंड (Gland), स्विट्जरलैंड स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की स्थापना 29 अप्रैल, 1961 को की गई थी।
  • यह एक गैर-सरकारी व गैर-लाभकारी संगठन है, जो प्रकृति-संरक्षण के लिए कार्य करता है।
  • इसका आदर्श वाक्य (Motto)-‘For a living plant’ है।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://wwf.panda.org/knowledge_hub/all_publications/living_planet_report_2018/
https://s3.amazonaws.com/wwfassets/downloads/lpr2018_summary_report_spreads.pdf