ला लीगा (स्पेनिश लीग), 2018-19

प्रश्न-हाल ही में किस टीम ने अंकों की बढ़त के आधार पर स्पेनिश लीग ला-लीगा, 2018-19 का खिताब जीत लिया?
(a) बार्सिलोना
(b) एटलेटिको मैड्रिड
(c) रियाल मैड्रिज
(d) गेटाफे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 अप्रैल, 2019 को बार्सिलोना एफसी ने फुटबॉल क्लब लेवांते को मात देकर अंकों की बढ़त के आधार पर 26 वीं बार स्पेनिश लीग ला-लीगा, 2018-19 का खिताब जीता।
  • लेवांते को पराजित करते ही स्पेनिश लीग की अंक तालिका में बार्सिलोना ने 86 अंकों के साथ अजेय बढ़त बना ली।
  • प्रतियोगिता का अंतिम मैच 18 मई, 2019 को खेला जाएगा।
  • अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड के 75 अंक हैं और अगर वह लीग के शेष तीन मैचों में विजय प्राप्त कर ले तो भी वह बार्सिलोना को पछाड़ नहीं सकती।
  • बार्सिलोना की टीम सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है।
  • सर्वाधिक 33 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड रियाल मैड्रिड के नाम है।
  • अर्जेंटिनियाई स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी 10 बार स्पेनिश लीग का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • यह मेसी के कैरियर का 34वां खिताब है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.wikipedia.org/wiki/2018%E2%80%9319_La_Liga