लश्कर-ए-तैयबा की छात्र इकाई आतंकवादी संगठन घोषित

US adds Lashkar-e-Taiba student wing to terrorism list

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की छात्र इकाई अल-मुहम्मदिया स्टूडेंट्स को आतंकवादी संगठन घेषित किया है?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 दिसंबर, 2016 को अमेरिका द्वारा पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की छात्र इकाई अल-मुहम्मदिया स्टूडेंट्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया।
  • इसके अलावा इसके दो शीर्ष नेताओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
  • इस छात्र इकाई की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी।
  • यह युवाओं के लिए भर्ती पाठ्यक्रम और अन्य गतिविधियों को व्यवस्थित करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर काम करता है।
  • ध्यातव्य है कि लश्कर-ए-तैयबा को अमेरिका ने दिसंबर, 2001 में आतंकवादी संगठन घोषित किया था।

संबंधित तथ्य
http://www.dawn.com/news/1305109/us-tightens-grip-on-lashkar-e-taiba
http://www.hindustantimes.com/world-news/us-designates-pakistan-student-group-wing-of-banned-lashkar-e-taiba-as-terrorists/story-l9PXbLzEOkROExMScnXsOL.html
http://dailytimes.com.pk/pakistan/29-Dec-16/us-adds-let-student-wing-to-foreign-terrorists-list
http://www.longwarjournal.org/archives/2016/12/us-adds-lashkar-e-taiba-student-wing-to-terrorism-list.php