लगातार तीन वनडे मैचों में 5 विकेट लेने वाले विश्व के पहले स्पिनर

प्रश्न – वनडे क्रिकेट में लगातार तीन वनडे मैचों (अंतरराष्ट्रीय) में 5 विकेट लेने वाले विश्व के पहले स्पिनर कौन बने हैं?
(a) रवींद्र जडेजा (b) मोईन अली
(c) वानिंदु हसारंगा (d) एडम जंपा
उत्तर – (c)

  • लगातार तीन अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में वानिंदु हसारंगा 5 विकेट हासिल करने वाले विश्व के पहले स्पिनर और विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
  • हसारंगा ने आयरलैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में 10 ओवर में 79 रन देकर 5 विकेट हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की।
  • इससे पूर्व उन्होंने ओमान के विरुद्ध 13 रन देकर 5 विकेट और संयुक्त अरब अमीरात के विरुद्ध 24 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
  • उल्लेखनीय है कि वकार यूनिस ने अपने वनडे कॅरियर में 13 बार 5 विकेट हासिल किए हैं‚ जो कि एक रिकॉर्ड है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/hasaranga-becomes-first-odi-spinner-to-take-three-consecutive-5-wicket-hauls/article67010424.ece#:~:text=With%20this%20record%2C%20Hasaranga%20has,16%2C%20and%205%2F52.