रेल विरासत डिजिटलीकरण परियोजना

Rail Heritage Digitisation Project of Indian Railways in collaboration with Google Arts & Culture

प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा किसके सहयोग से रेल विरासत डिजिटलीकरण परियोजना का शुभारंभ किया गया?
(a) गूगल
(b) याहू
(c) सिफी
(d) माइक्रोसॉफ्ट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2018 को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ‘रेल विरासत डिजिटलीकरण परियोजना’ का शुभारंभ किया।
  • यह परियोजना गूगल आर्ट्स एंड कल्चर के सहयोग से शुरू की गई है।



  • यह परियोजना एक ऑनलाइन कहानी-कथन मंच में भारतीय रेल के विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए प्रदर्शित करेगी।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183799