रेमन मैग्ससे पुरस्कार-2015

raman Magsaysay prize 2015

प्रश्न- हाल ही में किन दो भारतीयों को एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से विख्यात प्रतिष्ठित ’रेमन मैग्ससे पुरस्कार 2015’ के लिए चुना गया है ?
(a) राजेंद्र सिंह एवं अशोक खेमका
(b) संजीव चतुर्वेदी एवं अंशू गुप्ता
(c) कैलाश सत्यार्थी एवं अंशु गुप्ता
(d) अशोक खेमका एवं संजीव चतुर्वेदी
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य

  • एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से विख्यात रेमन मैग्ससे पुरस्कारों की घोषणा 29 जुलाई, 2015 को की गई।
  • इस वर्ष यह पुरस्कार दो भारतीयों सहित 5 व्यक्तियों को दिए जाने का निर्णय लिया गया। जो इस प्रकार हैं-
  • कोम्माली चानथावोंग-लाओस की इस महिला को लाओटिन की पारंपरिक सिल्क बुनाई कला को आगे बढ़ाने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • लिगाया फर्नेंडो अमिलबांग्सा- फिलीपींस की लिगाया को देश में लुप्त हो रहे ऐतिहासिक डांस को लोगों के बीच सामने लाने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • अंशु गुप्ता-भारत के अंशु गुप्ता को उनके द्वारा वर्ष 1999 में स्थापित गैर सरकारी संगठन (NGO) ’गूंज’ के द्वारा देश के 21 राज्यों में जरूरतमंद लोगों को पुराने कपड़े, घरेलू सामान और खाने-पीने की चीजें बांटकर मदद करने हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • क्याव थू-म्यांमार के क्याव थू (Kyaw Thu) को देश में समाज सेवा के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
  • संजीव चतुर्वेदी-वर्ष 2002 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी तथा एम्स. नई दिल्ली के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) संजीव चतुर्वेदी को सार्वजनिक कार्यालय में भ्रष्टाचार को उजागर करने में उनके परिश्रम, साहस और दृढ़ता तथा अनुकरणीय ईमानदारी के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • इस वर्ष उपर्युक्त विजेताओं में से संजीव चतुर्वेदी को उभरते हुए नेतृत्व (Emergent Leadership) के लिए चुना गया है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 तक यह पुरस्कार 6 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाते थे परंतु उसके पश्चात श्रेणियों को समाप्त कर दिया गया।
  • गौरतलब है यह पुरस्कार फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्ससे की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है जिसकी स्थापना रेमन मैग्ससे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1957 में की गई थी।
  • 31 अगस्त, 2015 को फिलीपींस के कल्चरल सेंटर में इन पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें….
http://www.rmaf.org.ph/newrmaf/main/community/announcement/page/1/view/59
http://www.thehindu.com/news/national/sanjiv-chaturvedi-anshu-gupta-win-ramon-magsaysay-award/article7476975.ece