रेमंड वॉन स्कूर

Raymond Van Schoor

प्रश्न-हाल ही नामीबिया क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी का मैदान पर दौरा पड़ने से निधन हो गया?
(a) अब्दुल अजीजे
(b) डेरीन रडांल
(c) रेमंड वान स्कूर
(d) जास्पर विनाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2015 को नामीबिया के 25 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रेमंड वॉन स्कूर का निधन हो गया।
  • 15 नवंबर, 2015 को साऊथ अफ्रीका प्रांतीय एकदिवसीय चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर उन्हें दौरा पड़ने के पश्चात अस्पताल ले जाया गया था।
  • दौरा पड़ने से पूर्व रेंमड फ्री स्टेट के खिलाफ 15 रन बनाकर मैदान पर थे।
  • रेंमड ने वर्ष 2007 में 17 वर्ष की आयु में नामीबिया की राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था।
  • इन्होंने 92 प्रथम श्रेणी मैच के 170 पारी में 45.73 के स्ट्राइक रेट से कुल 4303 रन बनाए थे।
  • जबकि ट्वेंटी-20 में 70 मैच की 67 पारी में 103.60 के स्ट्राइक रेट से कुल 1550 रन बनाए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2015/media-releases/90656/raymond-van-schoor-passes-away-aged-25
http://www.espncricinfo.com/ci/content/player/308405.html
http://www.bbc.com/sport/cricket/34889149
http://www.espncricinfo.com/other/content/story/942675.html