रुस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण

प्रश्न-हाल ही में किसने रूस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण किया?
(a) एचएएल
(b) डीआरडीओ
(c) एनएएल
(d) बीईएल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2018 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी निर्मित रूस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण किया।
  • डीआरडीओ ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के चलाकेरे में अपने एरोनॉटिकल परीक्षण रेंज (ATR) में इसका परीक्षण किया।
  • उल्लेखनीय है कि ‘रूस्तम-2’ मध्यम ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम मानवरहित विमान (UAV: Unmanned aerial vehicle) हैं।
  • इसे डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है।
  • इसे अमेरिका के प्रीडेटर ड्रोनों की तर्ज पर विकसित किया गया है।
  • जिससे यह सशस्त्र बलों के लिए निगरानी एवं रेकी की भूमिकाओं को अंजाम दे सके।
  • रूस्तम-2 विभिन्न प्रकार के पे लोड ले जा सकता है।
  • इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार, इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम और सिचुएशनल अवेयरनेस पेलोड भी शामिल है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/drdo-successfully-carries-out-test-flight-of-rustom-2-drone/articleshow/63068375.cms
http://www.timesnownews.com/india/article/defence-research-and-development-organisation-drdo-rustom-2-drone-karnataka-chalakere-chitradurga-aeronautical-test-range/202453
http://www.bharatdefencekavach.com/news/dr_do/drdo-successfully-test-flies-rustom-2-drone/64211.html