राष्ट्रीय विधि दिवस पर सम्मेलन

Conference on National Law Day

प्रश्न-प्रत्येक वर्ष किस तिथि को राष्ट्रीय विधि दिवस मनाया जाता है?
(a) 15 नवंबर
(b) 22 नवंबर
(c) 25 नवंबर
(d) 26 नवंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25-26 नवंबर, 2017 के मध्य राष्ट्रीय विधि दिवस पर सम्मेलन का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया।
  • सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया।
  • इसका आयोजन भारतीय विधि आयोग और नीति आयोग ने संयुक्त रूप से किया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘न्याय वितरण में देरी से निपटने के लिए ढांचागत सुधार और न्यायिक शक्तियों का दायरा, न्यायिक सक्रियतावाद था’।
  • इस कार्यक्रम के दौरान चार तकनीकी/अकादमिक सत्र आयोजित हुए जो निम्न हैं-
  • न्यायिक समीक्षा और संसदीय लोकतंत्र शक्तियों के पृथक्करण को संतुलित करना।
  • उच्चतर न्यायपालिका के लिए नियुक्तियां कॉलेजियम प्रणाली की बाधाएं एवं आगे के सुधार।
  • न्याय वितरण में देरी से निपटने हेतु ढांचागत सुधार।
  • न्यायिक शक्तियों का दायराः न्यायिक सक्रियतावाद सम्मेलन के समापन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।
  • ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय विधि दिवस (संविधान दिवस) मनाया जाता है।
  • वर्ष 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने संविधान का अनुमोदन किया था।
  • भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ।
  • भारतीय विधि आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक गैर-सांविधिक निकाय है।
  • वर्तमान में 21वें विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बलबीर सिंह चौहान हैं।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/president-ram-nath-kovind-to-inaugurate-conference-on-national-law-day-4952840/
http://ddinews.gov.in/national/president-inaugurates-conference-national-law-day-new-delhi
http://www.lawcommissionofindia.nic.in/main.htm#a8