राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण (NRAA) के नए सीईओ

प्रश्न – अगस्त‚ 2023 में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण (NRAA) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया?
(a) फैज अहमद किदवई
(b) राहुल वर्मा
(c) संजय अग्रवाल
(d) मुकेश मेश्राम
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • इस पद पर इन्होंने डॉ. अशोक दलवई का स्थान लिया।
  • उल्लेखनीय है कि NRAA कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तहत कार्य करने वाला निकाय है।
  • इसका प्रमुख उद्देश्य किसानों की समृद्धि को बढ़ावा देना और देश के वर्षा आधारित क्षेत्रों में सतत आधार पर समावेशी विकास सुनिश्चित करना है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.google.com/search?q=new+ceo+of+nraa+faiz+ahmad&client=firefox-b-d&sca_esv=559765737&sxsrf=AB5stBjnMSoXIxYbqkYSc_3BC4KZG8tDig%3A1692898507166&ei=y5TnZMjsCaeI4-EP9Y-tyAc&ved=0ahUKEwiI_qOx6vWAAxUnxDgGHfVHC3kQ4dUDCA8&uact=5&oq=new+ceo+of+nraa+faiz+ahmad&gs_lp=Egxnd3Mtd2l6LXNlcnAiGm5ldyBjZW8gb2YgbnJhYSBmYWl6IGFobWFkMgUQIRigAUiwNlCsB1inMXABeAGQAQCYAYECoAGkEKoBBTAuNy40uAEDyAEA-AEBwgIKEAAYRxjWBBiwA8ICBxAhGKABGArCAgQQIRgV4gMEGAAgQYgGAZAGCA&sclient=gws-wiz-serp https://legendofficers.com/faiz-ahmed-kidwai-takes-on-addl-charge-of-ceo-of-national-rainfed-area-authority/