राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन संरचना 2016-2030 का शुभारंभ

J P Nadda launches the National Framework for Elimination of Malaria

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने ‘राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन संरचना (NFME) 2016-2030’ लांच किया। यह कब तक मलेरिया बीमारी के उन्मूलन के लिए भारत की रणनीति को रेखांकित करती है?
(a) वर्ष 2020 तक
(b) वर्ष 2030 तक
(c) वर्ष 2022 तक
(d) वर्ष 2019 तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 फरवरी, 2016 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने ‘राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन संरचना (NFME) 2016-2030’ लांच किया।
  • यह वर्ष 2030 तक मलेरिया बीमारी के उन्मूलन के लिए भारत की रणनीति को रेखांकित करती है।
  • इस संरचना का विकास देश से मलेरिया के उन्मूलन के विजन तथा बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर तथा गरीबी उन्मूलन की दिशा में योगदान देने के लिए किया गया है।
  • राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन संरचना 2016-2030 स्पष्ट रूप से लक्ष्यों, उद्देश्यों, रणनीतियों टारगेट एवं समय सीमा को निर्दिष्ट करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45921
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136328
http://www.financialexpress.com/article/pharma/latest-updates/jp-nadda-launches-national-framework-for-malaria-elimination/210546/