राष्ट्रीय मतदाता दिवस

National Voters’ Day -2016

प्रश्न-‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 21 जनवरी
(b) 24 जनवरी
(c) 23 जनवरी
(d) 25 जनवरी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters Day: NVD) प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।
  • 25 जनवरी, 2016 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में 6वें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का आयोजन किया गया।
  • 6वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के 2 मुख्य विषय- ‘समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ (Inclusive and Qualitative Participation) तथा ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’ (No Voter to be left behing) है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में 25 जनवरी को चुनाव आयोग की स्थापना (वर्ष 1950 में स्थापित) दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://eci.nic.in/eci_main1/current/Speech-CEC%20NVD-2016%20final.pdf
http://eci.nic.in/eci_main1/current/6th-NVD-CEC-Message-Hindi24012016.pdf