राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

National Nutrition Week to be observed from 1st to 7th September

प्रश्न-हाल ही में कब से कब तक संपूर्ण देश में ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ मनाया गया?
(a) 31 अगस्त से 6 सितंबर
(b) 1 से 7 सितंबर
(c) 28 अगस्त से 3 सितंबर
(d) 25 अगस्त से 1 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 से 7 सितंबर, 2017 के मध्य संपूर्ण देश में ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस सप्ताह का मुख्य विषय (Theme)-‘‘नवजात शिशु एवं बाल आहार प्रथाएंः बेहतर बाल स्वास्थ्य’’ (Optimal Infant and Young Child Feeding Practices: Better Child Health) था।
  • इस वार्षिक कार्यक्रम का मूल उद्देश्य स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
  • इस अवधि के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा और उनकी बेहतरी में उचित पोषण के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया गया।
  • ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नवजात शिशु एवं बाल आहार प्रथाओं को अधिकतम बढ़ावा देने के लिए ‘मां: मां की असीम ममता’ (MAA: Mothers’ Absolute Affection) कार्यक्रम शुरू किया है ताकि देश में स्तनपान को बढ़ावा दिया जा सके।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170406
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66867
https://doctor.ndtv.com/nutrition/national-nutrition-week-2017-time-to-switch-to-a-healthy-diet-kids-1745094