राष्ट्रीय पेंशन योजना की आयु सीमा में वृद्धि

National Pension Scheme: Age limit raised to 65 years

प्रश्न-हाल ही में पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष तक करने की घोषणा की?
(a) 61 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2017 को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) से जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की घोषणा की।
  • इसका उद्देश्य राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में वृद्धावस्था फंड को स्थानांतरित कर इसे अत्यधिक आकर्षक और ग्राहकों के लिए आसान बनाना है।

संबंधित तथ्य
http://zeenews.india.com/personal-finance/national-pension-scheme-entry-age-limit-raised-to-65-years-from-the-current-60-2041264.html
https://www.oneindia.com/india/national-pension-scheme-age-bar-raised-to-65-from-60-2541436.html