राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक-2015 में संशोधन को मंजूरी मिली

Cabinet approves Central Legislation to declare 106 additional inland waterways as national waterways

प्रश्न-राष्ट्रीय जलमार्ग-1 का प्रारंभ होता है-
(a) इलाहाबाद से
(b) कानपुर से
(c) वाराणसी से
(d) भागलपुर से
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक-2015 में आधिकारिक संशोधन करने को मंजूरी प्रदान की।
  • विधेयक में किया जाने वाला संशोधन परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति की सिफारिशों और राज्य सरकारों की समीक्षा पर आधारित है।
  • इस संशोधन के कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-
  • यह संशोधन वर्तमान में पांच राष्ट्रीय जल मार्गों के साथ 106 अतिरिक्त अंतर्देशीय जल मार्गों को सम्मिलित करने की अनुमति देता है।
  • इस प्रकार देश में 111 कार्यशील जल मार्ग हो जायेंगे।
  • इन राष्ट्रीय जल मार्गों की घोषणा से भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) को इन खंडों के लिए शिपिंग और नौवहन के लिए प्रयोग करने में सहायता मिलेगी।
  • भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) वित्तीय संसाधनों को एकत्र कर राष्ट्रीय जलमार्गों के विभिन्न खंडों को शिपिंग और नौवहन के लिए विकसित करेगा।
  • प्रत्येक जल मार्ग के लिए आईडब्ल्यूएआई (IWAI) द्वारा किए गए तकनीकी आर्थिक अध्ययन के आधार पर ही आर्थिक निर्णय लिए जा सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से देश में माल ढुलाई, यात्रा आदि उद्देश्यों की पूर्ति के साथ-साथ पर्यटन के विकास में भी विशेष सहायता मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=132900
http://india-wris.nrsc.gov.in/wrpinfo/index.php?title=National_Waterways-1