राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए चयन समिति का गठन

Mary Kom, Bhaichung Bhutia in 12-member selection panel for National Sports Awards
प्रश्न-इस वर्ष (वर्ष 2019) सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के विजेताओं का चयन करने के लिए किसकी अध्यक्षता में 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है?
(a) अर्जन कुमार सीकरी
(b) मुकुंदकम शर्मा
(c) आदर्श कुमार गोयल
(d) विक्रमजीत सेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 7 अगस्त, 2019 को इस वर्ष सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के विजेताओं के चयन के लिए 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
  • यह पहली बार है जब सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए केवल एक चयन समिति गठित है।
  • यह चयन समिति उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मुकुंदकम शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई है।
  • इस समिति में खेल सचिव राधेश्याम झूलानिया, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) के सीईओ कमांडर राजेश राजगोपालन, मैरीकॉम, वाईचुंग भूटिया, महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा, लंबी कूद की पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जार्ज, टेनिस कोच कमलेश मेहता और अन्य लोग शामिल हैं।
  • इसके अलावा इस समिति में मीडिया के भी दो प्रतिनिधि टाइम्स ग्रुप (डिजिटल) के प्रधान संपादक राजेश कालरा और प्रसिद्ध खेल कमेंटेटर चारू शर्मा शामिल हैं।
  • पिछले संस्करणों के विपरीत यह समिति सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रशिक्षकों के लिए ध्यान चंद पुरस्कार (लाइफटाइम अचीवमेंट और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के विजेताओं का चयन करेगी।
  • खेल पुरस्कार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) के अवसर पर प्रदान किया जाता है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/mary-kom-bhaichung-bhutia-in-12-member-selection-panel-for-national-sports-awards/articleshow/70585733.cms