राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप, 2018

National Wrestling Championship 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप, 2018 का ओवरऑल खिताब किसने जीत लिया?
(a) हरियाणा
(b) सेना
(c) रेलवे
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • टाटा मोटर्स द्वारा प्रायोजित 63वीं पुरुष और 21वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप, 2018 गोंडा (उत्तर प्रदेश) में संपन्न हुई। (29 नवंबर – 2 दिसंबर, 2018)।
  • पुरुषों की ग्रीको रोमन औरफ्रीस्टाइल तथा महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती, तीनों प्रारूपों में रेलवे (198 अंक) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का ओवरऑल खिताब जीत लिया।
  • सेना (SSCB) ने 133 अंकों के साथ दूसरा और हरियाणा ने 123अंकों के साथतीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • जहां पुरुष वर्ग में रेलवे ने पहला और सेना ने दूसरा स्थान प्राप्तकिया वहीं महिला वर्ग में रेलवे ने पहला और हरियाणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

[बृजेश रावत ]

संबंधित लिंक…

https://thebridge.in/vinesh-sakshi-in-focus-ahead-of-wrestling-nationals/

https://www.insidesport.co/railways-vinesh-makes-a-comeback-as-rspb-starts-favourites-to-retain-tata-motors-national-wrestling-titles/

https://sportstar.thehindu.com/wrestling/vinesh-phogat-sakshi-malik-tata-motors-senior-championship-results/article25644188.ece