राष्ट्रीय एकता दिवस

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किस महापुरुष की स्मृति में 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है?
(a) लाल बहादुर शास्त्री (b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) अटल बिहारी बाजपेयी (d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • हाल ही में भारत सरकार ने यह घोषणा की है कि प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
  • 31 अक्टूबर भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस है।
  • राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार पटेल द्वारा किये गये राष्ट्रीय एकता के कार्य एवं योगदान के स्मृति स्वरूप आयोजित किया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://webcast.gov.in/mhrd/cbse/nud2014/
http://www.iitrpr.ac.in/rashtriya-ekta-divas-national-unity-day
http://pib.nic.in/ektadiwas/ektaPhoto.aspx?phid=58395&hindi=0