राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो का 30वां स्थापना दिवस समारोह

प्रश्न- राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
(a)9 मार्च
(b)10 मार्च
(c)11 मार्च
(d)12 मार्च
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2015 को राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो का 30वां स्थापना दिवस समारोह सी.आर.पी.एफ. अधिकारी संस्थान वसंतकुंज (नई दिल्ली) में आयोजित किया गया।
  • इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किरण रिजिजू थे।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (National Crime Record Bureau) पूरे देश के अपराध के आंकड़ों को संग्रहित करने एवं उनका विश्लेषण करने वाली महत्वपूर्ण एजेंसी है।
  • एनसीआरबी अपराध एवं अपराधी खोज नेटवर्क और प्रणाली को भी कार्यान्वित करता है जो भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस के तहत एक मिशन मोड परियोजना है।
  • सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों की शीघ्र एवं सटीक जांच की सुविधा के लिए जांच अधिकारियों को जांच उपकरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी NCRB को दी गयी है।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के पास सेंट्रल फिंगर प्रिंट ब्यूरो, मोटर व्हीकल डाटा सेंटर और ट्रेनिंग डिवीजन आदि जैसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक और तकनीकी विभाग हैं।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो पहला संगठन है जिसने भारत में स्वचालित अंगुलि छाप पहचान प्रणाली (Automated Finger Print Identification System-AFIS) को स्थापित किया है।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो‘भारत में अपराध’,‘भारत में आकस्मिक मृत्यु एवं आत्महत्याएं’एवं ‘भारत में जेल आंकड़े’आदि वार्षिक प्रकाशनों के माध्यम से इनसे संबंधित उपयोगी सांख्यिकीय सूचनाएं उपलब्ध कराता है।
  • NCRB भारतीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के अतिरिक्त विदेश मंत्रालय के भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग (Indian Technical and Economic Cooperation) तथा विशेष राष्ट्रकुल अफ्रीकी सहायता कार्यक्रम (Special Commonwealth African Assistance Programme) के साथ-साथ कोलंबो प्लान तकनीकी सहायता योजना (Technical Cooperation Scheme) के अंतर्गत विदेशी पुलिस अधिकारियों के लिए 12 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करता है।
  • भारत की पुलिस के आधुनिकीकरण हेतु भारतीय पुलिस को सूचना प्रौद्योगिकी में सशक्त करने का अधिदेश NCRB को दिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की स्थापना 11 मार्च, 1986 को की गयी थी। वर्तमान में आर.आर. वर्मा इसके महानिदेशक हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=116744
http://ncrb.gov.in/HindiHome.asp