राज्य स्टार्टअप रैंकिंग, 2019

STATES’ STARTUP RANKING 2019

प्रश्न-11 सितंबर, 2020 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य स्टार्टअप रैंकिंग, 2019 का दूसरा संस्करण जारी किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य आंध्र प्रदेश रहा।
(ii) इसमें टॉप परफॉर्मर राज्यों में कर्नाटक और केरल शामिल हैं।
(iii) उभरते हुए स्टार्टअप पारितंत्र श्रेणी में आंध्र प्रदेश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2020 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य स्टार्टअप रैंकिंग, 2019 का दूसरा संस्करण जारी किया।
  • इस रैंकिंग का उद्देश्य राज्यों में नवाचार (Innovation) की क्षमता को विकसित करना है।
  • इसमें 22 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों को शामिल किया गया हैं।
  • रैंकिंग की प्रमुख बातें-
  • इसमें राज्यों को 5 श्रेणियों में वगीकृत किया गया है-

(i) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला
(ii) उत्तम प्रदर्शन
(iii) अग्रणी (लीडर)
(iv) आकांक्षी अग्रणी
(v) उभरते हुए स्टार्टअप पारितंत्र
(a) इसके अनुसार, इस रैंकिंग में गुजरात सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा।

  • इसमें टॉप परफॉर्मर (उत्तम प्रदर्शन) की श्रेणी में कर्नाटक एवं केरल शामिल हैं।
  • अग्रणी श्रेणी में बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान शामिल हैं।
  • आकांक्षी अग्रणी राज्यों की श्रेणी में हरियाणा, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड शामिल है।
  • उभरते हुए स्टार्टअप पारितंत्र में शामिल राज्य हैं-आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु तथा उत्तर प्रदेश।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1653368

https://www.startupindia.gov.in/content/dam/invest-india/compendium/National_Report_09092020-Final.pdf