राज्यों में कारोबार संबंधी सुधारों के क्रियान्वयन का आकलन-2016

Business Reform Action Plan (BRAP) for States/UTs 2015-16

प्रश्न-हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने विश्व बैंक समूह के साथ मिलकर ‘राज्यों में कारोबार संबंधी सुधारों के क्रियान्वयन के आकलन-2015-16’ के निष्कर्ष जारी किये। इसके द्वारा जारी कारोबार सुगमता वाले राज्यों की सूची में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2016 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने विश्व बैंक समूह के साथ मिलकर राज्यों में कारोबार संबंधी सुधारों के क्रियान्वयन के आकलन (Assessment of State Implementation of Bussiness Reforms)-2015-16 के निष्कर्ष जारी किए।
  • इस आकलन के तहत यह अध्ययन किया गया है कि किन-किन राज्यों ने डीआईपीपी की राज्य/केंद्र शासित प्रदेश संबंधी 340 सूत्री कारोबारी सुधार कार्य योजना (BRAP) 2015-16 को किस हद तक लागू किया है।
  • इसके तहत 1 जुलाई, 2015 से लेकर 30 जून, 2016 तक की अवधि को कवर किया गया।
  • आकलन के निष्कर्षों से यह पता चलता है कि राज्यों ने अपने यहां कारोबार में और ज्यादा आसानी सुनिश्चित करने की दिशा में निश्चित तौर पर आवश्यक कदम उठाये हैं।
  • राष्ट्रीय क्रियान्वयन औसत 48.93 प्रतिशत आंका गया है, जो गत वर्ष के 32 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
  • इससे यह पता चलता है कि राज्यों ने इस वर्ष काफी प्रगति की है।
  • इसके अनुसार कारोबार सुगमता वाले राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश (स्कोर-98.78) शीर्ष पर है। गतवर्ष यह दूसरे स्थान पर था।
  • इसके पश्चात क्रमशः तेलगांना दूसरे, गुजरात तीसरे, छत्तीसगढ़ चौथे, मध्य प्रदेश पांचवें, हरियाणा छठवें, झारखंड सातवें, राजस्थान आठवें, उत्तराखंड नौवें तथा महाराष्ट्र दसवें स्थान पर रहे।
  • इस सूची में उत्तर प्रदेश 14वें स्थान पर रहा जबकि गतवर्ष 10वें स्थान पर था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153134
http://eodb.dipp.gov.in/